गाँव Dhanana Dham में Sant Rampal Ji Maharaj द्वारा बैटमिंटन स्टेडियम बनवाया गया

smrati padak bhet dhanana dham badmintan stediam

विश्व प्रसिद्ध समाज सुधारक, समाज के हर वर्ग के हितैषी, जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के आदेशानुसार उनके शिष्यों द्वारा अवतरण स्थल गांव धनाना (Dhanana Dham) कथूरा रोड, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) में एक इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का निर्माण किया गया। जिसमें एस्ट्रोटर्फ का बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है।

Dhanana Dham में Badminton Stadium कब बनाया गया?

dhanana dham badmintan stediam ka udhghatan

बीते बुधवार यानि 9 अगस्त 2023 को हरियाणा के गांव धनाना (Dhanana Dham) में संत रामपाल जी महाराज द्वारा निर्माण कराए गए इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। वहीं इस दौरान गांव धनाना के सभी बड़े बुजुर्ग, नवयुवक, बच्चे इस विशाल स्टेडियम में मौजूद रहे। सारा गांव संत रामपाल जी महाराज के इस निर्माण कार्य से बहुत खुश नजर आये।

सम्मान में स्मति पदक भेंट किया गया 

वहीं ग्राम वासियों की तरफ से इस निर्माण कार्य के लिए संत रामपाल जी महाराज को सम्मानित करने के लिए उनका फोटो लगा स्मृति पदक उनके शिष्यों को भेंट किया गया। यह स्मृति चिन्ह देने के लिए गांव धनाना के सरपंच स्वयं सतलोक आश्रम धनाना धाम (Satlok Ashram Dhanana Dham) पहुंचे, जहाँ उन्होंने संत रामपाल जी महाराज को यह स्मृति पदक तथा ट्रॉफी प्रदान की। वहीं सभी गांव वासियों ने तहेदिल से संत रामपाल जी महाराज का आभार व्यक्त किया गया।

smarati-padak-dhanana-dham-sant-rampal-ji


संत रामपाल जी का अवतरण धनाना गाँव में हुआ था

जिस महापुरुष के विषय में विश्व प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस, फ्लोरेंस, जयगुरुदेव पंथ के प्रवर्तक तुलसीदास दास समेत आदरणीय संत गरीबदास जी, गुरू नानक देव जी ने किया है, उन्हीं महापुरुष जगत के तारणहार, मुक्तिदाता, परमेश्वर कबीर जी के अवतार जगतगुरु संत रामपाल जी महाराज जी का अवतरण धनाना गांव में हुआ है यहीं वजह है कि इसे धनाना धाम (Dhanana Dham) के नाम से जाना जाता है। उनका अवतरण 8 सितंबर 1951 को गांव धनाना, वर्तमान जिला सोनीपत (हरियाणा) में माताजी इंद्रोदेवी जी और पिताजी श्री नन्दलाल जाट के घर हुआ था।

avataran diwas 2023


धनाना धाम में और सुविधा दी गई?

जगतगुरु संत रामपाल जी महाराज द्वारा धनाना वासियों की सुविधाओं के मद्देनजर बस स्टैंड भी बनाये गये हैं, जिनमे स्वचालित सिल्लिंग फैन लगे है। धनाना (Dhanana Dham) तथा इसके आस पास की बच्चियों को स्कूल व कॉलेज जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा भी चलाई गई है तो वहीं ग्राम वासियों को निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा भी संत रामपाल जी महाराज द्वारा मुहैया कराई गई है। साथ संत रामपाल जी महाराज समाज व मानव हित में अनेकों कार्य जैसे दहेज प्रथा, नशा, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, चोरी, परस्त्री गमन जैसी बुराइयों को समाप्त कर रहे हैं तो वहीं पाखण्ड, अंधविश्वास को समाप्त कर सतभक्ति प्रदान कर रहे हैं। जिससे मानव को परमात्मा से मिलने वाला लाभ प्राप्त हो सके।

main-get-dhanana-dham

Sant Rampal Ji Maharaj की विचारधारा

आत्म कल्याण कराने के लिए साधक विचार करता है कि यदि मैं सत्संग में नहीं आऊँगा तो गुरू जी के दर्शन नहीं कर पाऊँगा। सत्संग विचार न सुनने से मन फिर से विकार करने लगेगा। वह साधक सर्व कार्य छोड़कर सत्संग सुनने के लिए चल पड़ता है। वह विचार करता है कि हम प्रतिदिन सुनते हैं तथा देखते हैं कि छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर पिता संसार से चला जाता है, मर जाता है। बड़े-बड़े पूंजीपति दुर्घटना में मर जाते हैं। सर्व सम्पत्ति जो सारे जीवन में जोड़ी थी, उसे छोड़कर चले जाते हैं, दोबारा उस सम्पत्ति को सँभालने नहीं आते। मृत्यु से पहले एक दिन भी कार्य छोड़ने का दिल नहीं करता था, अब स्थाई कार्य छूट गया।

कबीर, माया दासी संत की, उभय दे आशीष।

विलसी और लातों छड़ी, सुमर-सुमर जगदीश।।

भावार्थ:- सर्व सुख-सुविधाऐं धन से होती हैं। वह धन शास्त्राविधि अनुसार भक्ति करने वाले संत-भक्त की भक्ति का अन् उदेशित उत्पाद होता है। जैसे जिसने गेहूँ की फसल बीजी तो उसका उद्देश्य गेहूँ का अन्न प्राप्त करना है। परंतु भूस अर्थात् चारा भी अवश्य प्राप्त होता है। चारा, तूड़ा गेहूँ के अन्न का अन् उदेशित उत्पाद है। इसी प्रकार सत्य साधना करने वाले को अपने आप धन माया मिलती है। साधक उसको भोगता है, वह चरणों में पड़ी रहती है अर्थात् धन का अभाव नहीं रहता अपितु आवश्यकता से अधिक प्राप्त रहती है। परमेश्वर की भक्ति करके माया का भी आनन्द भक्त, संत प्राप्त करते हैं तथा पूर्ण मोक्ष भी प्राप्त करते हैं।

08 September : Avataran Diwas पर महासमागम

आगामी 8 सितम्बर 2023 को संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में सतलोक आश्रम धनाना धाम (Satlok Ashram Dhanana Dham) में 6-7-8 सितंबर 2023 को एक महासमागम का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें संत गरीबदास जी के अमरग्रंथ का अखंड पाठ, विशाल खुला भंडारा, विशाल सत्संग समारोह, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा सभी को सादर आमंत्रित किया जा रहा है।

वहीं यह कार्यक्रम सतलोक आश्रम धनाना धाम के अलावा नेपाल सहित भारत के अन्य 7 सतलोक आश्रमों में भी मनाया जाएगा।जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के बारे में और अधिक जानने के लिए Sant Rampal Ji Maharaj App गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करें।

One thought on “गाँव Dhanana Dham में Sant Rampal Ji Maharaj द्वारा बैटमिंटन स्टेडियम बनवाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Meera Bai Full Story with Kabir Saheb or Sant Ravidass Ji Kabir Prakat Diwas Story 08 September Sant Rampal Ji Avataran Diwas