विश्वप्रसिद्ध संत रामपाल जी महाराज जी का बोलबाला भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है, 08 September 2023 को Sant Rampal Ji Maharaj का Avataran Diwas है। जिसके चलते भारतवर्ष ही नहीं बल्कि विश्व भर में संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस का प्रचार जोरोशोरों से चल रहा है।
Thailand : थाईलैण्ड में Sant Rampal Ji के अवतरण दिवस का प्रचार
New Zealand : न्यूज़ीलैंड में Sant Rampal Ji Avataran Diwas
फ़्रांस के लोगो को भी विशाल समागम में आने का दिया गया निमंत्रण
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के 73वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में 6, 7 और 8 सितंबर को नेपाल समेत भारत के 9 आश्रमों में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रचार भारत ही नहीं, फ्रांस में भी उनके शिष्यों द्वारा उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। संत जी के अनुयायी पोस्टर के माध्यम से लोगों को अपने पुज्य गुरुदेव के अवतरण दिवस के भंडारे में निमंत्रित करते हुए नजर आए।
USA में अवतरण दिवस की तैयारियाँ
आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा में पूरे विश्व के धर्मगुरुओं को पराजित करने वाले जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के 73 वें अवतरण दिवस के अवसर पर 6ए 7 और 8 सितंबर को होने जा रहे विशाल सत्संग समागम की तैयारियां संयुक्त राज्य अमेरिका के शहरों में भी दिखी। संत जी के अनुयायी अवतरण दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे विशाल भंडारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा आमंत्रित कर रहे हैं।
कुवैत में संत रामपालजी का प्रचार
विभिन्न भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियों में छाए हुए जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस का उत्साह कुवैत देश में भी दिखा। संत जी के अनुयायी अपने पूज्य गुरुदेव सतं रामपाल जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में किए जा रहे विशाल भंडारे का जगह-जगह पोस्टर्स लगाते हएु नजर आए। सतं जी के अनुयाई द्वारा सभी को बड़े हशोल्लाश के साथ इस संत समागम में पहुचंने का निवेदन किया।
कनाडा में भी दिखा अवतरण दिवस का उत्साह
भविष्यवक्ताओं के अनुसार विश्व विजेता, ग्रेट शायरन जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस का उत्साह कनाडा के टोरंटो में भी देखने को मिला। यहाँ संत जी के समर्थक अपने पूज्य गुरुदेव संत रामपाल जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे विशाल भंडारे, अखंड पाठ, विशाल सत्संग का प्रचार पोस्टर्स के माध्यम से उत्साहपूर्वक कर रहे हैं और शहर वासियों को कार्यक्रम में निमंत्रित भी कर रहे हैं।
Sant Rampal Ji Aavatarn Diwas 2023
08 सितंबर 1951 को परम संत सतगुरु रामपाल जी महाराज जी का जन्म हुआ, जिसके चलते दिनांक 06, 07 व 08 सितंबर 2023 को संत रामपाल जी का 73वाँ अवतरण दिवस यानि जन्म दिवस मनाया जा रहा है। संत रामपाल जी के सानिध्य में किए गए आयोजनों की कई विशेषताएं होती हैं। उनके आशीर्वाद से रक्तदान, बिना दहेज सामूहिक विवाह, विशाल भण्डारा, स्वच्छता अभियान, सत्संग, पुस्तकों का प्रदर्शन और वितरण इत्यादि अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
सतगुरु के शिष्य हमेशा ही समय समय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते है। इसी तरह अवतरण दिवस पर भी बड़ी संख्या में स्वेच्छा से हजारों लोग रक्तदान करेंगे। जैसा कि सभी जानते है सतगुरु रामपाल जी के ज्ञान के प्रति बढ़ते आकर्षण और सामाजिक कुरीतियों को समूल नाश करने की प्रतिबद्धता के कारण और उनसे बढ़ती आशा के कारण लोग उनके प्रसारण को सदा की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में देखेंगे।
इस विशेष समागम में आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं।
08 सितंबर 2023, सतगुरु का गुरु पर्व (अवतरण दिवस) पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 06 से 08 सितंबर 2023 तक परमेश्वर की अमर वाणी का पाठ आयोजन हरियाणा के सतलोक आश्रम रोहतक, सतलोक आश्रम भिवानी, और सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र, पंजाब के सतलोक आश्रम धुरी और सतलोक आश्रम खमानो, दिल्ली के सतलोक आश्रम मुंडका, उत्तरप्रदेश के सतलोक आश्रम शामली, राजस्थान के सतलोक आश्रम सोजत, और मध्यप्रदेश के सतलोक आश्रम बैतूल में किया जाएगा। इस अवसर पर सभी आगंतुकों के लिए बूंदी प्रसाद बनाया जाएगा और सभी को वितरित किया जाएगा।
इस विशेष समागम में आप सभी सह परिवार सादरआमंत्रित हैं।
आयोजक: Sant Rampal Ji Maharaj व उनके समस्त अनुयायी।
Sat saheb🙏🏻🙏🏻.